CrimeEnvironment

मणि माई मंदिर के पास ट्रक की टक्कर से हाथी का बच्चा घायल

आप क्लिक करके वीडियो देखियेगा :—–

(वीडियो में घायल हाथी का बच्चा दिखाया गया है।)

देहरादून : आज सुबह लगभग 12:30 बजे मणिमाई मंदिर के पास ट्रक की टक्कर से एक हाथी का बच्चा घायल हो गया है।

जिसे वन विभाग के अधिकारी और डॉक्टरों की देखरेख में लच्छीवाला वन विश्राम गृह लाया गया है।

आज गोदरेज कंपनी के एयरकंडीशनर देहरादून के सेलाकुई से मुंबई के भिवंडी ले जा रहा एक ट्रक मणिमाई मंदिर के नजदीक सड़क पर अचानक आ गए हाथी के बच्चे से टकरा गया।

डिविजनल फारेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) देहरादून राजीव धीमान ने बताया कि,” आज सुबह 1:30 बजे उन्हें जानकारी मिली की कुआंवाला से लच्छीवाला फ्लाईओवर के बीच एक हाथी गिरा हुआ है।

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची।ट्रक का ब्रेक फेलियर भी बताया जा रहा है।

प्रथम दृष्टतया टक्कर से हाथी के बच्चे की अगली बायीं टांग में फ्रैक्चर  लग रहा है।

इंटरनल इंजरी का अभी पता नही है।हाथी के बच्चे का वजन लगभग 600 किलो है। 

इसको रेस्क्यू करके लच्छीवाला वन विश्राम गृह लाया गया है जहां इसका उपचार जारी है।”

“यूके तेज” को ट्रक ड्राइवर नसीम पुत्र मोहम्मद आसिफ निवासी डोमघर,थाना कुण्डरकी जिला मुरादाबाद और कंडक्टर नासिर पुत्र जबर ने बताया की रात के समय अचानक रोड डिवाईडर से जम्प करके एक हाथी का बच्चा ट्रक के सामने आ गया जिसको बचाने की कोशिश में उनका ट्रक भी पलटते-पलटते बचा।

उनकी तमाम कोशिशों के बावजूद ट्रक हाथी के बच्चे से टकरा गया।

मौके पर लच्छीवाला फारेस्ट रेस्ट हाउस पहुंचे सीनियर वैटरिनरी डॉक्टर राकेश नौटियाल और डॉ. अदिति शर्मा ने बताया है कि इस हाथी के बच्चे की उम्र लगभग 3 से 5 साल के बीच है।

देहरादून से पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मंगवाने की कोशिश की जा रही है ।

फिलहाल इसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!