Dehradun

डोईवाला में राजीव गाँधी जयंती पर दी श्रद्धांजलि,बोले “सूचना क्रांति” से की थी नये युग की शुरुआत

Congress organised programme on Rajiv Gandhi Birth Anniversary at Doiwala.

 

देहरादून,20 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज जिला कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं राजीव गांधी को उनकी जयंती Rajeev Gandhi Birth Anniversary के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

नगर कांग्रेस अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने अल्पायु राजनीतिक जीवन में भारत को नई दिशा दी.

उन्होंने युवाओं को राजनीति में भागीदारी का अवसर दिया,सूचना प्रौद्योगिकी और पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से देश में लोकतंत्र को मजबूत किया.

उनका सपना था –“एक सशक्त, आधुनिक और आत्मनिर्भर भारत”

हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन और कार्यशैली में अपना कर समाज और देश की प्रगति के लिए समर्पित करना है.

कांग्रेस नेता उमेद बोरा ने कहा कि आज हम जिस सूचना प्रौद्योगिकी के समय में जी रहे हैं वह स्व. राजीव गाँधी की देन है.

उन्होंने ही सूचना क्रांति की नींव रख देश में नये युग का सूत्रपात किया था

इस मौके पर उपस्थित उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,आरिफ अली,राहुल सैनी,राहुल आर्य,स्वतंत्र बिष्ट,सोहेब अली,कमलेश भारती ,महिपाल रावत अमित सैनी,सावन राठौड़,प्रवीण सैनी आदि मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!