CrimeDehradun

तीन महिलायें डोईवाला में देसी शराब की अवैध बिक्री में गिरफ्तार

देहरादून : डोईवाला पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों के साथ ही शराब की अवैध तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जसके अंतर्गत आज पुलिस द्वारा ऋषिकेश की तीन महिलाओं को अवैध रूप से शराब बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

डोईवाला पुलिस के कोतवाल राकेश गुसाईं से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस टीम सौंग नदी के पुल के पास चेकिंग अभियान चला रही थी।

शक के आधार पर जब तीन महिलाओं को रोककर जांच की गयी तो उनके पास से देशी शराब जाफरान के 50-50 पव्वे (कुल 150 पव्वे) नाजायज बरामद हुए।

पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

कौन हैं ये अभियुक्त ?

1- ममता पत्नी स्वर्गीय श्री संजय साहनी निवासी मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून
2- सुनैना पत्नी दशायेराम निवासी मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून
3- शारदा पत्नी ननकी साहनी निवासी मायाकुंड बंगाली बस्ती ऋषिकेश देहरादून

इस पुलिस टीम में सब-इंस्पेक्टर दिनेश सिंह,सत्यवीर सिंह,विकास कुमार के अलावा महिला कांस्टेबल मीनू और दीक्षा शामिल थी।

इसके अलावा डोईवाला पुलिस द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय केशव पुरी के पीछे डोईवाला में स्थित खाली प्लॉट में ताश के पत्तों से बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए चार अभियुक्त गणों को जुवे के रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस द्वारा सुनील कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री भरत सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ वाला जिला हरिद्वार,बंटी पुत्र स्वर्गीय श्री परसादी लाल निवासी राजीव नगर केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून,राजू पुत्र स्वर्गीय श्री लल्लूराम निवासी ग्राम ज्वालापुर हरिद्वार,सोमपाल पुत्र स्वर्गीय श्री सीताराम निवासी ग्राम राजीव नगर थाना डोईवाला जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!