DehradunNationalUttarakhand

( गुड़ न्यूज़ ) एनडीए परीक्षा (NDA Exam) के लिए देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा और श्रीनगर बने एग्जाम सेंटर

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

देहरादून : उत्तराखण्ड में एनडीए परीक्षा के लिए देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा और श्रीनगर को भी केन्द्र बनाए जाने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने केंद्र सरकार और संघ लोक सेवा आयोग का आभार व्यक्त किया है।

  पूरे देश में एनडीए परीक्षा के लिए चार नये केन्द्रों को मंजूरी दी गई है।

इनमें से दो केन्द्र उत्तराखण्ड में हैं।

उत्तराखण्ड में पहले केवल देहरादून एनडीए का परीक्षा केन्द्र था।

अब देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल को भी एनडीए परीक्षा केन्द्र के लिए मंजूरी दी गई है। 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सांसद रहते हुए इसकी पुरजोर मांग की थी और केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र भी लिखा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं में सेना में जाने की परंपरा है।

यहां से हर साल बङी संख्या में युवाओं का एनडीए में चयन होता है।

देहरादून के साथ ही अल्मोड़ा व श्रीनगर गढवाल में एनडीए परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए जाने पर यहां के युवाओं को बङी सुविधा मिलेगी।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!