CrimeDehradun

लच्छीवाला नेचर पार्क की रोड़ पर ई-रिक्शा और बाइक का एक्सीडेंट,दो घायल

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
-रजनीश सैनी

देहरादून : आज दोपहर डोईवाला स्थित लच्छीवाला नेचर पार्क की सड़क पर एक बाइक और ई-रिक्शा की जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें दो व्यक्ति घायल हुये हैं।

कोरोना काल में लंबे समय तक लॉक डाउन और उसके बाद निर्माण कार्य के चलते लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट बंद रहा है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटकों को इसके गेट से मायूस होकर लौटना पड़ा है।

बीते दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इसका लोकार्पण किया गया है।

ई-रिक्शा चालक विनीत पंवार

जिसके बाद अब इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

लच्छीवाला स्थित नेचर पार्क का दीदार करने और लुत्फ़ उठाने के लिये अब पर्यटकों ने यहां का रुख करना शुरू कर दिया है। यही वजह है कि वीकेंड पर अब दोबारा पर्यटकों की आमद होनी शुरू हो गयी है।

आज देहरादून से पांच पर्यटक ई-रिक्शा संख्या UK 07 TB 7982 में सवार होकर लच्छीवाला आये।

टिकट लेने के बाद जैसे ही उन्होंने नेचर पार्क जाने के लिए प्रवेश गेट के बाद का टर्न काटा तभी सामने से आ रही तेज स्पीड बाइक ने उनके टक्कर मार दी।

जिससे ई-रिक्शा का शीशा और ड्राइवर साइड की बॉडी टूट गयी।इसका शीशा ड्राइवर विनीत पंवार पुत्र सुरेश सिंह के चेहरे पर छिटक गया जिससे उसके चेहरे पर चोट आयी है।

बाइक को डोईवाला के केशवपुरी निवासी सोनू पुत्र हेमराज चला रहा था जो इसमें घायल हुआ है।

बाइक पर तीन लोग सवार थे।घायल सोनू के साथ ही उसके दो दोस्त शाहनवाज और रमन भी बाइक पर सवार थे जिनके मामूली चोट आयी है।

तीनों बाइक सवार नाबालिग और बिना हेलमेट के बताये जा रहे हैं। 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!