
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107

देहरादून : – बीती दीवाली से डोईवाला के अपने
घर से लापता व्यक्ति को ढूंढने में स्थानीय व्यक्ति
और उसके परिजन जुटे हुए हैं।
व्यक्ति के लापता होने की डोईवाला पुलिस को भी सूचना दे दी गयी है।
पंडित गिरधर कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि
उनके भाई ज्ञानदेव उर्फ़ बबली पुत्र स्वर्गीय जगदंबा प्रसाद कोठारी
पिछले लगभग पांच दिन से लापता हैं।
पहले उन्हें मूल निवास टिहरी गढ़वाल के चंबा स्थित रानीचौरी में ढूंढा गया
जिसके बाद सभी रिश्ते-नातेदारों के यहां भी खोजबीन की गयी
लेकिन उनका कोई सुराग नही मिल पाया है।
स्थानीय निवासी चेतन कोठारी ने बताया कि डोईवाला पुलिस की मदद से
उनकी खोज में एक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लापता ज्ञानदेव उर्फ़ बबली विवाहित है और डोईवाला के वार्ड-20 निवासी हैं।
ज्ञानदेव,डोईवाला के भागीरथी ट्रेडर्स के यहां काम कर रहा था।