मंत्री सतपाल महाराज ने जांच में दोषी नियुक्ति एजेंसी पर लगायी रोक
Minister Satpal Maharaj banned the recruitment agency guilty in the investigation till further orders.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जलागम विभाग में परियोजना क्षेत्र के लिए विभिन्न सेवाओं हेतु कार्मिक उपलब्ध कराने के लिए चयनित टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी द्वारा की जा रही चयन प्रक्रिया में अनियमितताओं का मामला सामने आया है।
जलागम मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर मुख्य परियोजना अधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक इस चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है।
क्या है ये मामला ?
जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि 14 फरवरी 2024 को टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी के साथ एमआईएस एक्सपर्ट, एग्री बिजनेस एक्सपर्ट, सामाजिक समन्वयक जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए कार्मिक उपलब्ध कराने हेतु अनुबंध किया गया था।
शिकायतें और जांच:
एजेंसी द्वारा चयन प्रक्रिया में की जा रही अनियमितताओं के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं।
इन शिकायतों की जांच जलागम विभाग के अंतर्गत मुख्य वित्त अधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक जांच कमेटी द्वारा की गई।
जांच के नतीजे
जांच कमेटी की आख्या के आधार पर यह पाया गया कि एजेंसी ने न केवल अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है, बल्कि चयन प्रक्रिया में भी अनियमितताएं की हैं।
इस कारण उक्त एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है और मानव संसाधन की चयन प्रक्रिया को अग्रिम आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
क्या है मामले की वित्तीय स्थिति:
जलागम मंत्री श्री महाराज ने स्पष्ट किया कि:
– जलागम विभाग द्वारा अभी तक इस एजेंसी को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है।
– इस एजेंसी के माध्यम से अभी तक किसी भी कार्मिक की नियुक्ति नहीं की गई है।
– अनुबंध के अनुसार एजेंसी द्वारा दी गई 40 लाख रुपए की बैंक गारंटी और धरोहर धनराशि जलागम विभाग के कार्यालय में जमा है।
जनता के लिए सावधानी:
जलागम मंत्री ने जनता को सावधान करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति टीडीएस मैनेजमेंट कंसलटेंस प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी से जलागम विभाग के अंतर्गत नियुक्ति हेतु संपर्क न करें।
फिलहाल यह मामला गंभीरता से लिया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विभाग द्वारा अग्रिम आदेशों तक चयन प्रक्रिया स्थगित रखी जाएगी।