
Today fire broke out in a wooden house situated at raigee road of Tyuni of district Dehradun.A dense smoke was emerging from a house therof.
The fire servicemen,local polie and administrative officers reached there.The fire was doused timely.No major loss of life or property occured in the incident.
DEHRADUN : आज देहरादून जिले के अंतर्गत त्यूणी बाजार में एक लकड़ी के मकान में आग लगने की घटना हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस और अग्निशमन विभाग को जानकारी मिली कि देहरादून जिले के त्यूणी बाजार में रायगी रोड पर एक लकड़ी के मकान से भारी धुंआ निकल रहा है.
इस सूचना के मिलने पर तत्काल फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय प्रशासन की टीम भी इस घटनास्थल पर पहुंच गई.
यह आग रायगी रोड पर एक गली में शूरवीर सिंह पुत्र अमर सिंह के मकान में लगी थी.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
इस मकान में किराए पर बलराज ठाकुर और जय सिंह ठाकुर रह रहे हैं.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह माना जा रहा है कि बलराज ठाकुर और जय सिंह ठाकुर के कमरे में यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी होगी.
घटनास्थल पर पहुंचे फायर कर्मियों के द्वारा तत्परता के साथ कार्रवाई की गई जिसकी वजह से आग को नियंत्रित कर लिया गया.आग फैलने से पहले ही उसको बुझा दिया गया.
इस घर में आग लगने के कारण भीतर रखा हुआ कुछ सामान जलकर खाक हो गया है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई बड़ी जान माल की हानि नहीं हुई है.