CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून के पलटन बाजार की तीन दुकानों में चोरी

देहरादून का लोकप्रिय बाजार पलटन बाजार में कल रात चोरों ने तीन दुकानों में हाथ साफ किया.

> पलटन बाजार में रात तीन दुकानों में हुयी चोरी

> छत तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोर
 

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : देहरादून के पलटन बाजार में कल रात चोरों ने तीन दुकानों में सेंधमारी की है.

ये चोर छत तोड़कर दुकान में घुसे और चोरों ने नकदी और कीमती सामान चोरी कर लिया

यह चोरी की घटना देहरादून के पलटन बाजार में जंगम शिवालय के पास कपड़ों की तीन दुकानों में हुयी है.

क्या कहा स्थानीय व्यापारियों ने

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पलटन बाजार में स्थित गढ़वाल सारीज, बाबा कलेक्शन और मीनाक्षी फैशन में सीलिंग तोड़कर एक ही रात में चोरी की गई।

उन्‍होंने बताया कि इससे पहले भी इसी प्रकार की घटना घंटाघर स्थित दुकानों में हो चुकी है .

सभी व्यापारियों ने इस घटना पर रोष व्यक्त किया है.

पुलिस घटना की जाँच में जुट गयी है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!