क्राइम और कांवड़ मेले को लेकर हुई उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश की बॉर्डर पुलिस मीटिंग

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )
हरिद्वार : क्राइम और कांवड़ मेले को लेकर हुई बॉर्डर पुलिस मीटिंग वैश्विक महामारी कोरोना के चलते स्थगित की गई।
कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के बीच एक बॉर्डर पुलिस मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा को प्रतिबंधित किए जाने के फैसले को कड़ाई के साथ लागू करने पर विचार विमर्श किया गया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि उत्तराखंड में कावड़ मेला प्रतिबंधित होने के विषय का
भरपूर प्रचार प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कावड़िया उत्तराखंड में ना आ सके पुलिस अधिकारियों द्वारा लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
बॉर्डर पुलिस की सभी टीमें आपस में समन्वय करते हुए आवश्यकता पड़ने पर एक दूसरे की मदद करेंगे जिससे क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे।