देहरादून में इस जगह बनने जा रहा है एमडीडीए का नया ऑफिस
MDDA's new office is going to be built at this place in Dehradun.
देहरादून ,4 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) का नया ऑफिस जल्द बनाकर तैयार होगा
आज हुई बोर्ड की बैठक में इस बारे में निर्णय लिया गया है
गढ़वाल मंडल के कमिश्नर और मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में आज 110वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया
इस बैठक में एमडीडीए प्राधिकरण कार्यालय को भविष्य में नए स्थान पर शिफ्ट करने के बारे में निर्णय लिया गया है
तो यहां बनेगा एमडीडीए का नया ऑफिस
एमडीडीए का नया ऑफिस देहरादून के नेहरू कॉलोनी में बनकर तैयार होगा
बोर्ड द्वारा प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत नेहरू कॉलोनी में आवास विकास परिषद के रिक्त भूखंड क्षेत्रफल 3113.44 वर्ग मीटर (सामुदायिक सेवाएं) में प्राधिकरण कार्यालय के निर्माण के संबंध में अनुमोदन प्रदान किया गया।
तरला नागल का सिटी फॉरेस्ट पार्क
बोर्ड की ओर से प्राधिकरण द्वारा तरला नागल में बनाए गए सिटी फॉरेस्ट पार्क में प्रदान की जा रही विभिन्न सुविधाओं
जैसे साइकिलिंग ट्रैक, पाथवे, किड्ज प्ले, ओपन जिम, ओपन एरिया थिएटर, मुक्ताकाश मंच आदि पर चर्चा के उपरांत इस पार्क के उपयोग को अनुमोदन प्रदान किया गया।
लगभग 12.45 हेक्टेयर क्षेत्रफल में निर्मित इस पार्क को हरित संरक्षण योजना पर आधारित किया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
बोर्ड ने विकासनगर के शाह कल्याणपुर में 1.181 हेक्टेयर भूमि की (लैंड पुलिंग) को भी अनुमोदन प्रदान किया है।
इसके अलावा बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों के साथ ही ईको रिसोर्ट निर्माण, गेस्ट हाउस आदि निर्माण के प्रकरणों को भी अनुमोदन प्रदान किया।
बोर्ड बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।