MDDA Vacancy Fake Poster : देहरादून में लगे “एमडीडीए में भर्ती के फर्जी पोस्टर”,हुआ खंडन

MDDA Vacancy Fake Poster
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority ने आज एक बयान जारी करते हुए प्राधिकरण की कथित भर्ती के लगाये गये पोस्टर को फर्जी बताया है.
> देहरादून के कईं स्थानों पर चस्पा हैं भर्ती पोस्टर
> जूनियर इंजीनियर और सुपरवाइजर की बतायी भर्ती
> बाकायदा अंतिम तिथि और योग्यता का है उल्लेख
> प्राधिकरण ने बताया पोस्टर को भ्रामका और फर्जी
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण MDDA में सिविल सुपरवाइजर Civil Supervisor और जूनियर इंजीनियर Junior Engineer की भर्ती के फर्जी पोस्टर कई स्थानों पर चस्पा किए गए हैं.
जिसमें भर्ती के लिए जूनियर इंजीनियर के लिए डिप्लोमा और सुपरवाइजर के लिए इंटरमीडिएट की बाकायदा योग्यता भी बतलाई गई है.
इस फर्जी पोस्टर में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई 2022 बताई गई है और इस पोस्टर विज्ञापन को जारी करने स्रोत एमडीडीए देहरादून को बताया गया है.
जारी हुआ खंडन
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण Mussoorie Dehradun Development Authority ने आज आम जनहित में खंडन जारी करते हुए कहा है.
प्राधिकरण के संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा शहर के कुछ स्थानों यथा शिमला बाईपास रोड पर पोस्टर लगा के MDDA में जेई एवं सुपरवाइजर की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है.
इस संदर्भ में सर्व साधारण को यह अवगत कराना है कि उक्त पोस्टर पूर्णतया भ्रामक एवं गलत है तथा कानूनन यह कार्य गलत एवं दंडनीय है.
प्राधिकरण या कोई भी अन्य सरकारी संस्था इस तरह की किसी भी भर्ती के लिये उचित माध्यम यथा समाचार पत्र, सरकारी वेब साइट आदि का प्रयोग करती है.
यह खंडन आम जनहित में जारी किया जा रहा है.