डोईवाला के धारकोट रोड पर स्थित सनगांव में मसूरी देहरादून डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा जेसीबी चलाकर अनाधिकृत कार्यों पर कार्रवाई की गई है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार सनगांव धारकोट रोड भगवानपुर में शिवा पंवार,रेशमा पंवार और अन्य के द्वारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना 14 बीघा भूखंड क्षेत्रफल को समतलीकरण किया गया था.
इसके साथ ही इस भूमि में सड़क का डिमार्केशन किया गया था.
इस संबंध में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्नियाके आदेश मिलने पर प्राधिकरण के अभियंता राजेंद्र बहुगुणा और अवर अभियंता हितेंद्र शर्मा आज जेसीबी मशीन के साथ इस स्थान पर पहुंचे.
जहां उनके द्वारा जेसीबी मशीन को चलवाकर समतल की गई जमीन पर बनाई गई सड़क को उखाड़ दिया गया है व अन्य आपत्तिजनक कार्यों पर कार्रवाई की गई है.
इसके अलावा आज एमडीडीए के द्वारा श्यामपुर स्थित चाचा भतीजा रेस्टोरेंट के सामने मनजीत सिंह सौंधी के द्वारा प्राधिकरण की अनुमति के बिना 45X 25 फीट ग्राउंड सहित तीन फ्लोर का निर्माण किया जा रहा था.
इस मामले का संज्ञान लेते हुए एमडीडीए की टीम के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से इस पूरे भवन को सील कर दिया गया है.
यह भवन मनजीत सिंह सौंधी का श्यामपुर (कंडारी एनक्लेव) प्रेम नगर में स्थित है.