DehradunUttarakhandVideo

वीडियो : उत्तराखंड के शहीद मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर पहुंचा डोईवाला,दी गयी श्रद्धांजलि

Uttarakhand's Martyr Major Pranay Negi's mortal remains reached Doiwala, tribute paid

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Indian Army Major Pranay Negi भारतीय सेना में मेजर प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर आज उनके निवास देहरादून के डोईवाला लाया गया जहां परिवार,रिश्ते-नातेदारों,गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी

उनके पार्थिव शरीर को हरिद्वार ले जाया जा रहा है

जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा

कर्तव्य निर्वहन के दौरान शहीद

प्रणय नेगी भारतीय सेना Indian Army में मेजर के पद पर सेवारत थे

वह भारतीय सेना की 94 मीडियम रेजिमेंट में कार्यरत थे

वह वर्तमान में लेह में तैनात थे

अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वह 29 अप्रैल 2024 को शहीद हो गए थे

वह मूल रूप से उत्तराखंड के टिहरी जनपद के रहने वाले बताये जा रहे हैं

वह देहरादून के डोईवाला अंतर्गत सांकरी,संगतियावाला ,भानियावाला के रहने वाले थे

श्रद्धांजलि को उमड़े लोग

आज सुबह लगभग 9 बजे शहीद प्रणय नेगी का पार्थिव शरीर उनके निवास पर लाया गया

जहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किया गया

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल,विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी ,विधायक डोईवाला ब्रज भूषण गैरोला,पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र नेगी, विक्रम नेगी,निवर्तमान सभासद हिमांशु राणा,सागर मनवाल,प्रधान कालूवाला पंकज रावत,गौरव सिंह गिन्नी,राजन गोयल,मोहित उनियाल,मनोज नेगी,ललित जोशी,पुरुषोत्तम डोभाल और पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी

उनकी अंतिम यात्रा के दौरान स्थानीय जनता द्वारा “शहीद प्रणय नेगी-अमर रहे,अमर रहे-अमर रहे”,”जब तक सूरज-चाँद रहेगा,प्रणय नेगी तेरा नाम रहेगा” आदि नारे लगाए गए

उनके अंतिम दर्शन और अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!