CrimeDehradunNationalUttarakhand

उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत और एक अन्य पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर मुकदमा दर्ज

Case registered against Uttarakhand's senior journalist Gajendra Rawat and another for social media post

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तराखंड सरकार की छवि धूमिल करने सहित विभिन्न आरोपों को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र रावत Senior Journalist और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

गजेंद्र रावत उत्तराखंड के बेहद तेजतर्रार,पैनी नजर,तीखे व्यंग्य और विश्लेषण के लिए बतौर वरिष्ठ पत्रकार जाने जाते हैं

वह डिबेट और पैनल डिस्कशन पर अक्सर देखे जाते हैं

अपनी विशिष्ट व्यंग्यात्मक और पैनी शैली के चलते वह सरकार के निशाने पर थे

वह डोईवाला के अठूरवाला के रहने वाले हैं

कब और किसने कराया केस दर्ज ?

यह केस श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ के द्वारा दर्ज करवाया गया है

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भ्रामक ,तथ्यहीन, धार्मिक भावनाएं भड़काने, श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) व प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के आरोप पर यह केस दर्ज किया गया है

यह मुकदमा बीते रोज राजधानी की डालनवाला कोतवाली में दर्ज किया गया है

क्या है आरोप ?

(1) गजेंद्र रावत द्वारा कथित तौर पर अपने फेसबुक पेज पर बिना तथ्यों के लगातार आपत्तिजनक, भ्रामक व अफवाह युक्त सामग्री पोस्ट की जा रही है।

(2) लोकसभा की आदर्श चुनाव आचार संहिता के दौरान कथित तौर पर 21 मार्च, 2024 को अपने फेसबुक प्रोफाइल में एक पोस्ट में

(क) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत,

(ख) पूर्व राज्यसभा सदस्य व गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी

(ग) BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय

आदि की संयुक्त फोटो पोस्ट करते हुए कथित तौर पर अभद्र और तथ्यहीन कमेंट किया गया है

(3) दिनाँक 28 अप्रैल, 2024 को अपने फेसबुक प्रोफाइल पर “चुनाव बाद भी जुबान पर छाए हुए जोड़े जोड़ियाँ” शीर्षक से एक पोस्ट की गई है, जिसमें कई अन्य प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों की कथित तौर पर छवि धूमिल की गयी है

(4) BKTC के अध्यक्ष की फोटो का उपयोग करते हुए सीधे बिना किसी साक्ष्य व प्रमाण के श्री केदारनाथ धाम में करोड़ों रुपये का सोना घोटाला करने का आरोप लगाया गया है।

इस प्रकार के आरोप से ना केवल श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है उनकी मंशा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़का कर अध्यक्ष के विरुद्ध जनाक्रोश भड़काने की है

(5) आरोप है कि श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति जैसी प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था के विरुद्ध दुष्प्रचार कर लोकसभा चुनाव में धार्मिक भावनाएं भड़काई जाएं।

गणेश पंवार पर भी केस दर्ज

गणेश पंवार नाम के व्यक्ति पर उपरोक्त सोशल मीडिया पोस्ट को कई व्हाट्सएप ग्रुप में प्रसारित किये जाने का आरोप है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!