Dehradun

खराब पड़े नलकूप का जायजा लेने अधिकारियों संग पहुंचे डोईवाला विधायक

डोईवाला में लगभग 7 महीने से ख़राब पड़े ट्यूबवेल का जायजा लेने  विधायक ब्रज भूषण गैरोला आज अठूरवाला पहुंचे.
उनके साथ नलकूप विभाग के उच्च अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समस्या का जायजा लिया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून :

कहां का है मामला

नगरपालिका परिषद डोईवाला वार्ड नंबर 7 के दुर्गा चौक कंडल अठूरवाला में स्थित नलकूप संख्या डी डी 9 लगभग 7 माह से खराब पड़ा हुआ है.

जिसके कारण किसानो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पानी की किलल्त के कारण किसान अपनी गेहूं और सरसों की फसलों की बुवाई भी नहीं कर सके.

कई परिवारों को पेयजलापूर्ति भी सही ढंग से नहीं हो पा रही है.

जिसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा चुनाव से पहले ही शासन प्रशासन को अवगत करा दिया गया था.लेकिन चुनाव आचार संहिता लग जाने के कारण एक्शन नहीं हो पाया.

किसानों को यह लगता है कि ऐसा ही हाल रहा तो उनको आगामी धान की फसल बुवाई से भी वंचित रहना पड़ सकता है.

जिसके बाद राजेश भट्ट, सभासद के द्वारा डोईवाला विधानसभा विधायक बृजभूषण गैरोला को समस्या से अवगत कराया गया.

राजेश भट्ट ने बताया कि इस नलकूप से लगभग 500 बीघा भूमि की सिंचाई की जाती है और 7,8,9,10, वार्ड की जनता को पेयजल आपूर्ति भी इसी नलकूप से होती है जिसके फेल हो जाने से काफी लम्बे समय से क्षेत्र की जनता परेशान है.

आज डोईवाला के विधायक द्वारा नलकूप विभाग के उच्च अधिकारियों को साथ लेकर मौके पर ही पहुंचकर समस्या को देखते हुए शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए.

विधायक ब्रज भूषण गैरोला ने कहा कि किसानों को आगामी फसल बुवाई से वंचित नहीं रहना पड़ेगा.

शीघ्र ही खराब हो चुके नलकूप की जगह नया नलकूप का कार्य शुरू किया जायेगा.

ये रहे उपस्थित

नलकूप खंण्ड देहरादून के अधिशासी अभियंता जबर सिंह नेगी, सहायक अभियंता संजय बहुगुणा,अपर सहायक अभियंता रिंकू सिंह, डोईवाला मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल,सभासद प्रदीप नेगी, दिनेश डोभाल, शूरवीर राणा, सिकन्दर जुवाडा,अरुण नेगी, विक्रम नेगी,कमल राणा, नरेंद्र नेगी,मनवर नेगी,बालावाला मंडल अध्यक्ष अशोक पंवार राजकुमार पुंडीर आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!