
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून ने उच्चाधिकारीगणो के आदेशो/निर्देशो की अवहेलना करना व विवेचना में शिथिलता व लापरवाही करने के आरोप में चौकी इंचार्ज लक्खीबाग को निलम्बित किया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
देहरादून : गौरतलब है कि थोड़ी देर पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने आज उ0नि0 कमल सिंह रावत, चौकी प्रभारी बिंदाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों व चौकी प्रभारियों को अनुशासन बनाये रखने, उच्चाधिकारीगणो द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने एवं पीडित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु थानो मे पंजीकृत कराये गये विवेचनाओं में गहनता से विवेचना कर गुण दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के संज्ञान में आया कि उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लगातार शिथिलता व लापरवाही बरती गई तथा उच्चाधिकारीगणों द्वारा समय समय पर दिये गये आदेश निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है ।
जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के द्वारा आज उ0नि0 संदीप कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। सभी थाना /चौकी प्रभारियों को कडे निर्देश दिये गये कि उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेगें एवं विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।