( वीडियो देखें ) डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाई ओवर की दीवार में दरार और स्खलन

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : डोईवाला के लच्छीवाला फ्लाई ओवर की दीवार में दरार और स्खलन हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में बनकर तैयार हुआ लच्छीवाला फ्लाईओवर प्री-मानसून की बारिश में स्खलन का शिकार हो गया है।
वीडियो देखें :–
बीती रात और आज सुबह की तेज बारिश के बाद इसके एक हिस्से में नीचे की ओर स्खलन हुआ है।
लच्छीवाला फ्लाईओवर का एक हिस्सा भानियावाला-नुन्नावाला की ओर से देहरादून को जोड़ता है
वहीं दूसरा हिस्सा डोईवाला-लच्छीवाला की ओर से देहरादून को जोड़ता है।
इसी डोईवाला-लच्छीवाला वाले हिस्से में यह घटना घटी है।
लच्छी वाला स्थित लच्छेश्वर महादेव मंदिर के ठीक सामने की फ्लाईओवर की दीवार में बड़ी-बड़ी दरारें बन गई है और इसका निचला हिस्सा दरक कर ढह गया है।
इस घटना के बाद मौके पर जेसीबी मशीन को लगाकर विभाग ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही रायपुर-थानों मार्ग पर बड़ासी पुल का एक हिस्सा टूट गया था।