
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
(प्रियंका सैनी)
देहरादून :बीती रात लच्छीवाला में चोरों ने एक खाली घर में
सेंध लगाते हुए ताले तोड़कर घर का सामान खंगाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला के प्राइमरी स्कूल की बगल वाली गली में
लक्ष्मी देवी के खाली घर में कल रात लगभग 1 बजे चोर घुस आये।
चोरों ने सबसे पहले घर की लाइट का बल्ब उतारकर दीवार पर रख दिया जिससे अंधेरा हो गया।
घर का ताला तोड़कर चोर भीतर दाखिल हो गये।
चोरों ने घर के बेड के बॉक्स सहित घर की अलमारी सब खंगाल मारी।
लेकिन उनके हाथ कुछ खास नही लग पाया है।
ऐसे में उन्होंने घर के पीतल और तांबे के बर्तन एक जगह इकठ्ठा कर दिए।
खटर-पटर की आवाज सुनकर लक्ष्मी देवी के पडोसी और रिश्तेदार
कमान थापा ने जब घर की ओर टॉर्च की रोशनी मारी
तो निक्कर टी शर्ट पहने तीन चोर जिनमें से
एक के कंधे पर गमछा था निकलकर भाग खड़े हुए।

मकान मालकिन लक्ष्मी देवी अपनी छोटी बेटी के घर मसूरी गयी हुई थी
जबकि उनके फौजी पति प्रेम सिंह थापा की पहले ही मृत्यु हो चुकी है
इसलिए उनका घर खाली था।
बहरहाल लक्ष्मी देवी अभी अपने घर नही पहुंची है
इसलिए अभी चोरी की रकम इत्यादि के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नही मिल पायी है।
सूचना पर डोईवाला पुलिस ने घर का मुआयना किया है।