Uttarakhand

खटीमा में पूर्व सैनिक सूबेदार पर तलवार से हमले का दुधली के पूर्व सैनिकों ने व्यक्त किया आक्रोश

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड के खटीमा में एक विवाद के दौरान

तलवार से पूर्व सूबेदार पर हमला करने की घटना का

पूर्व सैनिकों के द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है।

आज डोईवाला के दुधली में खटीमा में हुए पूर्व सैनिक

सूबेदार धन सिंह सामंत पर हमले के खिलाफ

पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली क्षेत्र डोईवाला के

सैनिकों ने रोष व्यक्त किया है।

क्या है मामला :—

पिछले दिनों खटीमा के एक समारोह के दौरान

झनकट भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष धन सिंह सामंत

जो की पूर्व सूबेदार हैं और भाजपा के वर्तमान मंडल महामंत्री

रोशन सिंह के बीच किसी बात पर विवाद हो गया।

जिसे मौके पर शांत करा दिया गया।

आरोप है कि रोशन सिंह दोबारा आ धमका

और तलवार से धन सिंह सामंत पर जानलेवा हमला कर दिया।

जिसमें धन सिंह सामंत का अंगूठा और अंगुली गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है।

यह पूरा वाकया नानकमत्ता विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा के सामने पेश आया है।

आज पूर्व सैनिक सोसायटी दूधली क्षेत्र डोईवाला

संगठन के संरक्षक कैप्टन चतर सिंह बोरा

और अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजेंद्र प्रसाद ने

इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए दोषी की गिरफ्तारी की मांग की है ।

संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट अशोक कुमार वर्मा,

कैप्टन हरीश जोशी, लेफ्टिनेंट गंगा सिंह बोरा,

महासचिव नायब सूबेदार चन्द्र सिंह बोरा, मीडिया प्रभारी हवलदार शंकर सिंह कन्याल

ने आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस मौके पर कैप्टन सुखदेव सिंह, हवलदार कलम सिंह, हवलदार मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!