देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में एक घर के ताले तोड़कर चोर ने जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर दिया है
गृह स्वामी ने इस चोरी की वारदात की सूचना डोईवाला पुलिस को दे दी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना डोईवाला के चांदमारी में घटित हुई है
चांदमारी में राकेश बिष्ट नाम का व्यक्ति रहता है
यूके तेज से बात करते हुये राकेश बिष्ट ने बताया कि वह भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं
उनका घर चांदमारी में है
कल वह अपनी पत्नी के साथ शाम को देहरादून के शमशेरगढ़ में शादी में गए थे
उन्होंने रात्रि में वहीं निवास किया
आज सुबह लगभग 11 बजे वह डोईवाला के चांदमारी स्थित अपने घर पहुंचे
जहां जब उन्होंने अपने मेन गेट का ताला खोलकर भीतर प्रवेश किया तो घर के भीतर के ताले टूटे हुए थे
जब वह ड्राइंग रूम से होते हुए अपने कमरे में पहुंचे तो देखा घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त था
जिसे देखकर उन्हें माजरा समझते देर नही लगी
वो समझ गये कि उनकी अनुपस्थिति में चोर घर का सफाया कर गए हैं
उनके बेडरूम की अलमारी खुली हुयी थी
जिसमें रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे
राकेश बिष्ट की धर्मपत्नी ने बताया कि उनकी सोने की चार अंगूठियां,मंगल सूत्र,पायल आदि जेवर घर से गायब हैं
इसके साथ ही घर में रखे लगभग 25000 रुपये चोरी हो गए हैं
चोर के द्वारा तोड़े गये ताले को वह घर की बॉउंड्री वाल पर छोड़ गया है
राकेश बिष्ट द्वारा 100 नंबर पर घटना की सूचना दी गयी है
डोईवाला पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच रही है