जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ने सामुदायिक कार्यक्रम के माध्यम से दिया राष्ट्र सेवा का संदेश

डोईवाला के लाल तप्पड़ स्थित जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के द्वारा माजरी ग्रांट में एक तीन दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया जो ग्रामीणों में अपना संदेश देने में साकार रहा.
> तीन दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
> माजरी गांव में निकाली गयी रैली से दिया जन-संदेश
> निदेशक जयपाल गाँधी ने आयोजन को बताया महत्वपूर्ण
> राष्ट्र सेवा के भाव को पुष्ट करते हैं कार्यक्रम : जयपाल गाँधी

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के द्वारा सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत माजरी ग्रांट गांव में स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण रैली और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया.
जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक जयपाल गांधी के द्वारा बताया गया कि कॉलेज के B.Ed प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों के द्वारा 8,9 एवं 10 सितंबर 2022 को तीन दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसके माध्यम से छात्रों में राष्ट्र सेवा का भाव जागृत किया गया.
छात्रों के द्वारा रोचक माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न सामुदायिक जिम्मेदारियों को बताने के साथ ही सामाजिक बुराइयों के प्रति जागरूक किया गया.
कॉलेज की एमडी कविता नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों के द्वारा माजरी ग्रांट गांव में एक जन-जागरूकता रैली आयोजित की गई इसके साथ ही गांव में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से ग्रामीणों को उनके समाज के प्रति दायित्वों का बोध कराया गया.
श्रीमती गांधी ने बताया कि इस तीन दिवसीय सामुदायिक कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया गया है.
कॉलेज स्टाफ और छात्रों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए ग्रामीणों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया.
इस सामुदायिक कार्यक्रम के अवसर पर जगन्नाथ विश्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कॉलेज के निदेशक जयपाल गांधी, कविता नागपाल गांधी ,B.Ed प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ ही कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहा.