DehradunNationalWorld

देहरादून के दुधली में हुए थे चोटिल, इस्कॉन चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का हुआ निधन

ISKCON Chairman Gopal Krishna Goswami Maharaj was injured in Dudhli, Dehradun, passed away

 

देहरादून (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : इस्कॉन इंडिया की गवर्निंग कॉउन्सिल के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज का निधन हो गया है

वह देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थे जहां कल सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली

आज उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में उन्हें समाधि दी जा रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विभिन्न गणमान्य लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है

डोईवाला के दुधली में था कार्यक्रम

बीती 1 मई 2024 को डोईवाला के दुधली में हरे कृष्णा हिल्स मोथरोवाला में एक कार्यक्रम था

यहां इस्कॉन द्वारा श्री राधा बांके बिहारी मंदिर निर्माण का भूमि पूजन किया गया

यह ग्रीनवुड स्कूल के नजदीक है

इस अवसर पर गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज,देवकी नंदन प्रभु,कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडेय,अनिल गोयल, लीला, पुरषोत्तम प्रभु सहित कईं गणमान्य व्यक्ति और इस्कॉन से जुड़े भक्त उपस्थित थे

तो ऐसे लगी थी चोट

आज 6 मई 2024 को वृन्दावन में महाराज जी की समाधि से पूर्व इस्कॉन से जुड़े युधिष्ठिर द्वारा यूके तेज को इस विषय पर जानकारी दी गयी

उन्होंने बताया कि 01 मई 2024 को मंदिर निर्माण का भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज अपने कमरे में चले गये थे

वह पिछले कईं वर्षों से पार्किंसंस बिमारी Parkinson’s disease से ग्रसित थे

जिसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने (Mobility) में दिक्कत थी

उनके शरीर में कंपन (shake and tremor) रहता था

बीते डेढ़ से दो सालों में वह दो बार पहले भी जमीन पर गिर चुके थे

वह अपने कमरे में ही कहीं जा रहे थे

इसी दौरान वह गिर पड़े

ले जाया गया हॉस्पिटल

श्री युधिष्ठिर ने बताया कि गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज को तत्काल देहरादून के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले जाया गया

जहां डॉक्टर ने उन्हें हेयर लाइन फ्रैक्चर Hair Line Fracture बताया

यह फ्रैक्चर उनके lung Area यानि फेफड़ों के पास था

यह बड़ा मामला नही था

लेकिन महाराज जी का वजन काफी कम था उनके शरीर का वजन मात्र 45 से 50 किलो था

उनकी इससे पूर्व 3 एंजियोप्लास्टी हो चुकी थी

इन सभी के साथ उन्हें हॉस्पिटल में ही कार्डियक अरेस्ट हुआ

जिससे उनका 5 मई 2024 की सुबह निधन हो गया

अन्नामृत फाउंडेशन

गोस्वामी महाराज ने अन्नामृत फाउंडेशन की भी शुरुआत की थी

इस योजना के तहत भारत के 20,000 से अधिक स्कूलों में 12 लाख से अधिक सरकारी स्कूली छात्रों को ताजा और पौष्टिक भोजन परोसा जा रहा है

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!