सिंचाई विभाग में छोटे हुए ठेके ,स्थानीय छोटे ठेकेदारों को भी मिल सकेगा काम : सतपाल महाराज

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : सतपाल महाराज के प्रयासो के बाद अब राज्य के स्थानीय छोटे
ठेकेदारों भी सिंचाई विभाग से काम मिल सकेगा।
प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने स्थानीय छोटे ठेकेदारों को
सिंचाई विभाग में रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से बड़े ठेकेदारों को
चार हिस्सों में बाटकर राज्य के बेरोजगारों के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाया है।
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि स्थानीय लोगो को रोजगार दिये जाने हेतू
उन्होने अपने अधीनस्थ सिंचाई विभाग के तहत होने वाले बड़े बड़े कार्यों के ठेकों को
छोटा करने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा था जिस पर कैबिनेट ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
कुछ औपचारिकता पूरी करने के बाद जल्दी ही इस व्यवस्था को
सिंचाई विभाग में लागू कर दिया जाएगा।
सतपाल महाराज ने कहा कि पहले बाहरी बड़े ठेकेदारों को सिंचाई विभाग
में बड़े बड़े काम के ठेके दिए जाते थे जिन्हे वहे पेटी पर स्थानीय ठेकेदारों को देते थे
लेकिन भुगतान के समय वहे स्थानीय ठेकेदारों का पैसा मार देते थे।
ऐसी ही कुछ दिक्कतों पर काबू पाने और स्थानीय ठेकेदारों को
काम दिये जाने के मकसद से अब बड़े ठेको को चार हिस्सों में
बाट कर राज्य के लोगो को रोजगार दिए जाने पर कैबिनेट ने अपनी मोहर लगा दी है।
महाराज ने कहा कि कैबिनेट के इस फैसले के बाद निश्चित रूप से स्थानीय लोगो
को रोजगार देने के मामले में सिंचाई विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।