एक्सक्लूसिव :पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दौरे को लेकर एसपीजी ने चलाया सघन जाँच अभियान
हिमालयन इंस्टिट्यूट के कोने-कोने,चप्पे-चप्पे का किया बेहद बारीकी से मुआयना
डॉग स्कवॉयड और मेटल डिटेक्टर से खंगाला आयोजन स्थल के भीतर-बाहर
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटल ट्रस्ट के संस्थापक स्वामी राम के 22 वें महासमाधि वर्षगांठ पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी पहुँच रहे हैं। इसी प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई। एसपीजी व उत्तराखंड पुलिस के बम व डॉग स्कवॉयड ने मेटल डिटेक्टर द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया।
गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी आगामी 13 नवंबर को हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) के संस्थापक डॉ.स्वामी राम का महासमाधि वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। स्वामी जी के 22 वें महासमाधि वार्षिक समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।