Dehradun

सर्द रात में लच्छीवाला के घने जंगल से चोटिल गाय को किया गया रेस्क्यू

Injured cow was rescued from the dense forest of Lachhiwala in the cold night.

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : सर्दी के मौसम में चोटिल गाय को गौ भक्तों के द्वारा अपनी तत्परता दिखाते हुए समय रहते सफलतापूर्वक रेस्क्यू करवाया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम लगभग 7:30 बजे डोईवाला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल अग्रवाल देहरादून से डोईवाला की ओर अपने घर कुड़कावाला आ रहे थे

तभी उन्होंने देखा की लच्छीवाला के जंगल में मणि माई मंदिर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हाईवे के किनारे जंगल में एक गाय घायल अवस्था में थी

जिसकी हालत बहुत ज्यादा खराब थी

घना जंगल सर्दी की रात और चोट लगी होने की वजह से गाय की हालत लगातार बिगड़ती हुई दिखाई दे रही थी

ऐसे में उनके द्वारा विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता करण कन्नौजिया से सम्पर्क किया गया

जो की एक गौ सेवक के रूप में जाने जाते हैं

करण कनौजिया और उनके साथी अंकुर ,रोहित ,सुमित ,अरविंद रावत ,मनोज ,राहुल इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सक्रिय हुए

उनके द्वारा नगर निगम देहरादून में संपर्क किया गया

इसके बाद नगर निगम देहरादून से वाहन संख्या यूके07 सीबी 8703 मौके पर पहुंचा

नगर निगम देहरादून के कर्मचारी विशाल द्वारा इस गाय को सफलतापूर्वक और सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!