DehradunUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट में विस्फोटक की एक्स (ट्विटर) पर सूचना,जांच में निकली झूठी

Information on X (Twitter) about explosives in flight at Jolly Grant Airport, found false after investigation

 

देहरादून,15 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ( पूर्व में Twitter ) पर देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट में विस्फोटक की सूचना प्रसारित की गयी

जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा पूरी तरह से विमानपत्तन पर फ्लाइट का संचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया

जांच में यह खबर झूठी पायी गयी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ,जिसे पूर्व में Twitter के नाम से जाना जाता पर एक सूचना प्रसारित की

जिसके अनुसार अमृतसर से देहरादून के लिए चली फ्लाइट में विस्फोट किया जाना है

इस जानकारी के मिलते ही जॉलीग्रांट एयरपोर्ट प्रशासन तत्काल हरकत में आ गया

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर तैनात Central Industrial Security Force (CISF ) सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गयी

एयरपोर्ट पर लैंड करते ही इस विमान को पृथक (Isolate ) किया गया

इस दौरान Jollygrant Airport पर फ्लाइट का संचालन पूरी तरह से रोक दिया गया

लगभग सवा 4 बजे यह फ्लाइट अमृतसर से देहरादून एयरपोर्ट पहुंची

सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा सभी यात्रियों और विमान की गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल की गयी

जिस दौरान विमान में किसी भी प्रकार का विस्फोटक प्राप्त नही हुआ है

लगभग ढाई घंटे की इस सुरक्षा जाँच और अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाद इस विमान के सभी यात्रियों को कुशलतापूर्वक उनके गंतव्यों को जाने दिया गया है

जिसके साथ ही देहरादून विमानपत्तन पर फ्लाइट का आवागमन सामान्य हो गया है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!