CrimeDehradunUttarakhand

देहरादून में “बम” पड़े होने की सूचना,मौके पर पहुंचा बम डिस्पोजल दस्ता

Information about “bomb” in the street Dehradun, bomb disposal squad reached the spot

देहरादून : आज देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र के निंबूवाला में एक बम पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई

इस सूचना के प्राप्त होने पर कैंट थाने के इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो नींबू वाला के पास एक गली में यह कथित बम पड़ा हुआ था

इस सूचना पर इंस्पेक्टर कैंट ने तत्काल बम डिस्पोजल टीम को मौके पर बुलाया इसके साथ ही डालनवाला के सर्किल ऑफिसर को भी इसकी सूचना दी गई

कुछ ही समय के अंदर बम डिस्पोजल प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश दास अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जब बम निरोधक दस्ते ने इस बम का निरीक्षण किया तो मालूम चला कि यह बम UXO है

आसपास के लोगों से जब जानकारी प्राप्त की गई तो मालूम हुआ कि समय-समय पर आर्मी के द्वारा इस क्षेत्र में रिहर्सल की कार्यवाही की जाती है इस UXO का प्रयोग रात्रि फायरिंग में रोशनी के लिए किया जाता है

दम बम डिस्पोजल टीम के द्वारा उक्त बम का डिस्पोजल कर दिया गया है

वेब मीडिया के विश्वनसीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!