DehradunHaridwarUttarakhand

हरिद्वार के बेलड़ा निवासी पंकज हत्या मामले में मुख्यमंत्री ने दिये 15 दिन में जांच रिपोर्ट के आदेश

Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के ग्राम बेलड़ा के रहने वाले पंकज नाम के व्यक्ति की हत्या और अनुसूचित जाति के लोगों पर की जा रही पुलिस कार्रवाई की जांच के आदेश दिए हैं.

मुख्यमंत्री धामी ने आदेश किया है कि 15 दिन के भीतर इन दोनों मामलों में कमिश्नर गढ़वाल और इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) गढ़वाल रेंज अपनी जांच पूरी कर सौंपेंगे.

गौरतलब है कि इस मामले में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने भी मुख्यमंत्री से वार्ता करते हुए इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच का अनुरोध किया था.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

आइए जानते हैं क्या है यह मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार  गौरतलब है कि 11 जून की रात्रि में हरिद्वार जिले के गांव बेलड़ा के रास्ते पर पंकज नाम के एक व्यक्ति का शव ट्रैक्टर ट्रॉली के पास पड़ा मिला था

जिसको लेकर अगले दिन परिवार वालों और ग्रामीणों ने इस मामले में एक व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया था

इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग करते हुए दो घरों में तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट भी की थी इस पूरे घटनाक्रम में 2 इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे

इस मामले में पुलिस की ओर से अलग-अलग पांच के कोतवाली में दर्ज किए गए हैं

इस अवसर पर उपस्थित मृतक पंकज के परिवार वालों को मुख्यमंत्री ने सांत्वना प्रदान करते हुए इस घटना की निष्पक्षता के साथ जांच करने का आश्वासन दिया है

इस बारे में अपर सचिव गृह अतर सिंह के द्वारा कमिश्नर गढ़वाल और पुलिस महानिरीक्षक को भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सुरेश पुत्र फुल्ला निवासी बेलड़ा थाना कोतवाली सिविल लाइंस रुड़की हरिद्वार द्वारा प्रेषित पत्र के क्रम में पंकज पुत्र सुरेश की हत्या और अनुसूचित जाति के लोगों पर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में बिंदुवार कार्रवाई किए जाने का अनुरोध किया गया है

इसके साथ ही जांच रिपोर्ट 15 दिन के भीतर शासन को उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई है

इस प्रार्थना पत्र पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण की जांच 15 दिन के भीतर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए हैं

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!