DehradunUttarakhand

IDBI बैंक ने डोईवाला सरकारी हॉस्पिटल को दिये आवश्यक उपकरण

IDBI Bank provided necessary equipment to Doiwala Government Hospital

देहरादून,14 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के आईडीबीआई बैंक ने अपनी CSR (Corporate Social Responsibility) के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला को आवश्यक और उपयोगी सामान प्रदान किया है.

आज IDBI बैंक के द्वारा डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कई महत्वपूर्ण सामान दान किए हैं.

जो मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए महत्वपूर्ण हैं.

आईडीबीआई बैंक के रीजनल हेड डीएम गौतम ने बताया कि ‘HOPE’ (Healthcare Outreach Programme for Everyone) अभियान के तहत बैंक अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहा है.

श्री गौतम ने बताया कि इस अभियान की मूल भावना “Building Hopes, Healing Lives” “आशाओं का निर्माण, जीवन को स्वस्थ बनाना” है.

आज इसी के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

इस कार्यक्रम के दौरान बैंक ने स्वास्थ्य केंद्र को एक वाटर कूलर, व्हीलचेयर, पंखे, इन्वर्टर और बैटरी प्रदान की, ताकि मरीजों और अस्पताल के स्टाफ को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.

डोईवाला शाखा प्रबंधक संदीप बालियान ने कहा कि बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है

इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के रीजनल हेड डीएम गौतम, राज सिंह, अगम कपिल चौधरी, अगम नितिन और सुरेंद्र पाल सिंह के साथ डोईवाला शाखा प्रबंधक संदीप बालियान, कृष्णकांत, अर्श वर्मा और सुशील सैनी मौजूद थे.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. कुंवर सिंह भंडारी भी उपस्थित रहे.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!