विमान क्रैश होने पर “चंद सेकंड” में कैसे होगी रिस्पांस ? जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर दी गयी ट्रेनिंग
Dehradun : एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया AAI के तत्वाधान में देहरादून विमानपत्तन पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आज सफलतापूर्वक समापन हो गया है
इस ट्रेनिंग के दौरान प्रतिभागियों को चंद सेकंड के भीतर त्वरित रिस्पांस देने का प्रशिक्षण दिया गया है
हालांकि सभी प्रतिभागी पूर्व प्रशिक्षित हैं लेकिन यह ट्रेनिंग इस मायने में खास है कि “एयरफील्ड क्रैश” की दशा में अपना रिस्पांस टाइम कम करते हुये बेहतर परफॉरमेंस कैसे दी जाये
देहरादून एयरपोर्ट ने NAFCO एयरफील्ड क्रैश फायर टेंडर ट्रेनिंग “ट्रेन द ट्रेनर” को सफलतापूर्वक पूरा किया।
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
प्रशिक्षण का उद्घाटन 29 मई को विमानपत्तन निदेशक प्रभाकर मिश्रा द्वारा किया गया था
विभिन्न हवाईअड्डों से कुल 16 तकनीकी अधिकारियों ने एएआई, देहरादून हवाईअड्डे पर भाग लिया।
NAFCO टीम, दुबई ने यह प्रशिक्षण दिया है
जिसमें ACFT के संचालन और रखरखाव दोनों को कवर किया गया।
ACFT में 6000 लीटर की पानी की टंकी की क्षमता और 800 लीटर फोम टैंक है, जिसकी क्षमता पॉलीप्रोपाइलीन से बनी है।
इसमें 120 सेकंड के भीतर घटना स्थल तक पहुंचने की क्षमता है
और 60 सेकंड में सभी अग्निशमन एजेंटों (वाटर/फोम, डीसीपी) को डिस्चार्ज कर देगी।
FERSIA के चेसिस पर वाहन का कुल वजन 36 टन है जो 25 सेकंड के भीतर 80 किमी/घंटा की गति को तेज करने में सक्षम है।