
सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
‘यूके तेज़’ से जुड़ें व्हाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : डोईवाला के रेशम माजरी स्थित होली एंजेल स्कूल का
सीबीएसई द्वारा घोषित क्लास 12 का एग्जाम रिजल्ट सेंट-परसेंट रहा है।
स्कूल डायरेक्टर देवी प्रसाद बछेती ने सभी सफल स्टूडेंट्स
उनके टीचर और पेरेंट्स को शुभकामनायें दी हैं।
होली एंजेल स्कूल की प्रिंसिपल पुष्पांजलि गौड़ ने स्कूल के
अच्छे रिजल्ट पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि
उनके स्कूल के द्वारा स्टूडेंट्स को अपनी
प्रतिभा दिखाने के लिए एक बेहतर माहौल दिया गया है।
ये हैं स्कूल के अपने टॉपर स्टूडेंट्स :—
96% मार्क्स के साथ महक वर्मा और मुदित शर्मा ने स्कूल टॉप किया है।
नंदिनी ठाकुर और रोशन असवाल 95% मार्क्स के साथ स्कूल में सेकंड पोजीशन पर रहे हैं।
जबकि 94% मार्क्स के साथ केशव झा तृतीय स्थान पर रहे हैं।
इसके अलावा काजल नेगी 93%,अमनप्रीत कौर और कीर्ति वर्मा 92%,
रिया सजवाण और कार्तिक कुमार 91%,
दिव्या थलवाल 90% अंक लेकर बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की है।
शिवम पैन्यूली और दीप प्रकाश 89%,पारुल नेगी 88%,कोमल बिष्ट 87%,
श्रुतिका रावत 86%,प्रियांश मालिक 85% मार्क्स के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।