Uttarakhand

उत्तराखंड में यहां एसपी ने करवाया “पुलिस आवासों की साफ-सफाई व सजावट कॉम्पीटीशन”,बांटे ईनाम

Here in Uttarakhand, SP conducted "cleanliness and decoration competition of police houses", distributed prizes.

देहरादून,30 अक्टूबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : एक अनूठी पहल करते हुए उत्तराखंड के एक पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के आवास की साफ-सफाई और सजावट की प्रतियोगिता करवा दी

जिसमें बाकायदा विजयी प्रतिभागी को ईनाम से नवाजा गया

यह मामला है उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले का

आमतौर पर दीपावली पर भारतीय, त्यौहार से पूर्व अपने घर की रंगाई-पुताई,मरम्मत,सजावट आदि करवाते हैं

कुछ इसी तरह से पुलिस विभाग ने भी कर दिखाया है

पुलिस आवासीय भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा में चयनित विजेताओं को सी0ओ0 उत्तरकाशी ने पुरुस्कृत किया

दीपावली सफाई प्रतियोगिता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी पुलिस ने दीपावली के पर्व पर एक अनूठी पहल की।

उन्होंने पुलिस आवासीय भवनों की साफ-सफाई और सजावट के लिए एक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया।

सुख-समृद्धि एवं प्रकाश के पर्व दीपावली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा

पुलिस लाईन उत्तरकाशी, लदाड़ी एवं कोतवाली उत्तरकाशी के आवसीय भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा का वार्षिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया गया,

जिसमें भवनों की साफ-सफाई एवं साज-सज्जा के निरीक्षण हेतु निर्णायक मण्डल कमेटी गठित की गयी,

विजेताओं का सम्मान

प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतिभागियों को पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार द्वारा नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इसमें हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, मुकेश शाह और राजेश को क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया।

चतुर्थ श्रेणी में रीता कंडारी, रोशन गैरोला और कुंवारी देवी ने विजय प्राप्त की।

पुलिस आवासों में सुधार

इस पहल से पुलिसकर्मियों के आवासों की सफाई और सजावट में सुधार आया है।

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने बताया कि यह एक वार्षिक प्रतियोगिता है

जिससे पुलिस आवासों की देखभाल और सुधार में मदद मिलेगी।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!