( वीडियो देखें ) अधिकारी बोले,”डंडे बजायेंगें” तो प्रदर्शनकारी बोला,”फांसी दे दो”,लच्छीवाला टोल प्लाजा की महाबहस

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
अभी वाट्सएप्प करें 8077062107
देहरादून : लच्छीवाला के टोल प्लाजा पर मुहूर्त का पहला दिन हंगामेदार रहा।
जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन,डोईवाला ट्रक एसोसिएशन,
कांग्रेस के साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल के लोगों ने
स्थानीय लोगों के लिए टोल माफ़ करने को लेकर
जबरदस्त नारेबाजी के साथ धरना-प्रदर्शन किया।
आप वीडियो देखें :—
इस बीच प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों और डोईवाला एसडीएम,
पुलिस क्षेत्राधिकारी और नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के
अधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें इस समस्या का हल निकालने का प्रयास किया गया।
उपजिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने स्थिति स्पष्ट करते हुये
प्रदर्शनकारियों से कहा कि आप हमें लिखकर दे दें
जो मामला स्थानीय स्तर से हल करने का होगा उसे यहीं निपटायेंगें
और जो राज्य या केंद्र सरकार के स्तर का होगा उसे उच्च स्तर पर पहुंचा दिया जायेगा।
इस वार्ता के दौरन कईं बार माहौल गर्म हो गया।
प्रदर्शनकारियों द्वारा उपद्रव किये जाने से नाराज
उपजिलाधिकारी डोईवाला ने शांति भंग किये जाने पर डंडे मारे जायेंगें कहा
तो जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने हाथ जोड़कर कहा कि लगा दो फांसी हमें।
कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि अगर 500 टैक्सी लेकर
अगर यूनियन के लोग धरने पर बैठ गये तो आप टोल कैसे चला लोगे।
मोहित उनियाल ने कहा कि ये लच्छीवाला के टोल एक एलीफैंट कॉरिडोर में है
जब छिद्दरवाला में हाथियों के लिए फ्लाई ओवर बन सकता है तो
आपने ( एनएच के अधिकारियों ने ) डोईवाला में एलीफैंट कॉरिडोर में टोल कैसे बना दिया।
यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा अगर हम हाई कोर्ट चले गये तो मामला बिगड़ जायेगा।
काहे का सर-सर :—
कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा तुम उत्तराखंड वालों की आदत खराब है इन्हें ( यानि एनएच के अधिकारियों को ) ज्यादा सर-सर कह कर सिर पर बैठा रखा है।
हाथ में कुछ नही तो बैठा क्यूं है :–
जब लच्छीवाला टोल प्लाजा के मैनेजर ने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नही है तो जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष महेंद्र भारती ने कहा जब तेरे हाथ में कुछ नही है तो बैठा क्यूं है यहां पर।
और कुछ यूं निकला हल :—
उपजिलाधिकारी और प्रदर्शनकारियों के बीच वार्ता के परिणामस्वरूप फौरी तौर पर अगले एक हफ्ते के लिये स्थानीय प्राइवेट वाहनों से कोई टोल शुल्क नही जायेगा।
जबकि डोईवाला ट्रक एसोसिएशन के प्रतिदिन 10 ट्रक और जॉलीग्रांट टैक्सी यूनियन की प्रतिदिन 15 टैक्सी अगले 4 दिन तक टोल शुल्क से मुक्त रहेंगीं।