
आज देर शाम डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टर रेजिडेंस के एक हिस्से में आग लग गयी जिसे समय रहते काबू कर लिया गया.


वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम लगभग 7:30 बजे डोईवाला के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल के डॉक्टर के लिये बनाये गये हॉस्टल/रेजिडेंस में आग लगने की घटना हो गयी.
इस दुर्घटना की जानकारी होने पर हिमालयन हॉस्पिटल के अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किये गये.
सूचना प्राप्त होने पर जॉलीग्रांट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला और चीता पुलिस से कर्मवीर व मुकेश मौके पर पहुंचे.
रानीपोखरी से अग्निशमन वाहन को मौके पर बुलाया गया.
यह आग F-Type Residence में लगी.
जानकारी के मुताबिक आग के धुएं की वजह से डिपार्टमेंट ऑफ़ रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के डॉ इशांत सक्सेना कुछ समय के लिये बेहोश हो गये.
मौके पर पहुंचे दोनों अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर नियंत्रण पा लिया गया.
फिलहाल आग लगने के कारण की पुष्टि नही हो पायी है.
समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नही है.