DehradunExclusiveUttarakhand

पूर्व सैनिकों ने मनाया “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस”,गवलान की हरकत पर फूंका चीनी प्रधानमंत्री का पुतला

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिय
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

देहरादून : उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डोईवाला की आशीर्वाद वाटिका में सामूहिक योग अभ्यास का आयोजन किया गया।

जिसके बाद गवलान घाटी की कायराना हरकत का विरोध करते हुए चीनी प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पूर्व सैनिकों ने किया योगाभ्यास :—-

कैप्टन (सेनि) आनंद सिंह राणा के संयोजन में डोईवाला में फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए

योग गुरु पूर्व सैनिक भगवत सिंह सजवाण के सानिध्य में योगाभ्यास किया गया।

देहरादून : डोईवाला में पूर्व सैनिक संगठन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” का आयोजन

राज्य सैनिक परिषद के सदस्य कैप्टन (सेनि) भगत सिंह राणा और संगठन के संरक्षक कमाण्डो (सेनि) विनोद कुमार ने कहा कि

योग हमारे जीवन का एक महत्त्वपूर्ण कर्म है इसलिए संकल्प लें कि हम सब प्रतिदिन योग करें एवं स्वस्थ रहें ।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिलायी योग को दुनिया में नयी पहचान :—

कैप्टन (सेनि) भगत सिंह राणा और कमाण्डो (सेनि) विनोद कुमार ने कहा कि

हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की वजह से 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली ।

प्रधानमंत्री मोदी के इस प्रस्ताव को 90 दिन के अंदर पूर्ण बहुमत से पारित किया गया

और आज हम सब छठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं।

गवलान की कायराना हरकत पर फूंका चीनी प्रधानमंत्री का पुतला :—

योगाभ्यास में उपस्थित संगठन के समस्त पूर्व सैनिकों ने चीन के द्वारा की गई शर्मनाक, नीच हरकत पर रोष जताते हुए

चीन निर्मित समस्त उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने का संकल्प लिया।

इसके बाद चीन के प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर भारी रोष जताया।

इस अवसर पर संगठन के एडमिन सेन सिंह पंवार ,कोशाध्यक्ष डी डी तिवारी ,

देहरादून :उत्तराखंड पूर्व सैनिक एवं अर्ध सैनिक संगठन के तत्वाधान में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर

मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश कंडवाल ,कैप्टन आनंद सिंह राणा ,सत्यपाल खत्री ,दीवान सिंह ,

प्रीतम सिंह रावत ,राकेश ध्यानी ,राजेंद्र डोबरियाल ,विक्रम भण्डारी ,

पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ,मुकेश्वर चौहान ,विशाल शर्मा , महेश राणा ,

स्वांरी देवी ,शिवानी ,पूनम , प्रियंका रावत, आशा रावत आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!