जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर विमान दुर्घटना की इमरजेंसी एक्सरसाइज का किया गया अभ्यास
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : विमान दुर्घटना की स्थिति में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आज देहरादून एयरपोर्ट पर एक फुल स्केल इमरजेंसी एक्सरसाइज का आयोजन किया गया इस दौरान अलग-अलग विभागों और एजेंसियों के साथ आपसी तालमेल और रिस्पांस टाइम को जांचा परखा गया.
इस मॉक ड्रिल के बाद इसकी समीक्षा भी की गई जिसमें सभी विभागों का आपसी तालमेल संतोषजनक पाया गया है.
आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण,देहरादून एयरपोर्ट के साथ ही एयरपोर्ट पर कार्यरत व एयरपोर्ट सिक्योरिटी में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सहित विभिन्न एजेंसियों और राज्य प्रशासन और उनके संबंधित विभाग जैसे उत्तराखंड राज्य अग्निशमन सेवा राज्य आपदा प्रतिवादन दल, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग और उत्तराखंड पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से प्रतिभाग किया गया.
यह मॉक ड्रिल विमान दुर्घटना की आपात स्थिति में त्वरित बचाव एवं राहत कार्यवाही के लिए की गई.
देहरादून हवाई अड्डे के आंतरिक अनुभाग एयरपोर्ट अग्निशमन सेवा, एयर ट्रेफिक कंट्रोल,टर्मिनल तथा एयरपोर्ट के साथ अन्य एजेंसियों के समन्वय की समीक्षा की गई.
आज किए गए इस अभ्यास में सभी की रिस्पांस संतोषजनक पाई गई है.
अभ्यास के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ शिव कुमार बरनवाल ,देहरादून हवाई अड्डे के निदेशक विमानपत्तन प्रभाकर मिश्रा, सीआईएसएफ उप कमांडेंट वी वी एस गौतम, भारतीय विमान प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (प्रचालन) नितिन कादियान, भारतीय विमान प्राधिकरण के प्रबंधक (अग्निशमन) अशोक कुमार, इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक विपिन शर्मा इस संपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा के लिए उपस्थित रहे.