
देहरादून में आज शाम एक ट्रेन से हुई टक्कर में स्थानीय युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून Dehradun :
फिल्मी स्टाइल में ट्रेन के सामने हुआ खड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम देहरादून से दिल्ली जा रही Janshatabdi Train जनशताब्दी ट्रेन संख्या 12018 के सामने एक 18 वर्षीय युवक फिल्मी स्टाइल में दोनों हाथ फैलाकर खड़ा हो गया
जिससे उसका सिर ट्रेन के बंपर से जोर से टकराकर फट गया और उसका शरीर रेलवे ट्रेक की साइड में जा गिरा
यह दुर्घटना शाम 5:08 पर देहरादून से हर्रावाला के बीच हुई है जिसमें युवक की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई है
मृतक की पहचान दीपक उर्फ भूरा पुत्र मानिकचंद निवासी पूजावाला,जोगीवाला देहरादून के रूप में की गई है
जानलेवा साबित हुआ स्टंट
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक दीपक मादक पदार्थों का व्यसन करता था
स्थानीय व्यक्तियों के अनुसार वह ट्रेन के सामने दोनों हाथ खोल कर खड़ा हो गया
संभवतया वह ट्रेन के नजदीक पहुंचने पर लास्ट मूमेंट पर हटने की कोशिश में था लेकिन यह स्टंट उसे महंगा पड़ा
वह अंतिम क्षण में ट्रेन के सामने से नहीं हट पाया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची है और मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है देहरादून पुलिस के द्वारा कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है