न्यू ईयर के चलते उत्तराखंड के होटल,रेस्टोरेंट,ढाबों को 30 दिस. से 2 जनवरी तक स्पेशल अनुमति

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : उत्तराखंड की धामी सरकार ने नये साल को लेकर एक नया कदम उठाया है गौरतलब है कि उत्तराखंड राज्य की आय का एक बड़ा भाग पर्यटन पर निर्भर करता है.
नये साल पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट उत्तराखंड के विभिन्न टूरिस्ट स्पॉट का रुख करते हैं ऐसे में धामी सरकार ने आम जनता और टूरिस्ट की सुविधा के मद्देनजर राज्य के होटल रेस्टोरेंट इत्यादि को विशेष रियायत दी है.
प्रदेश के पर्यटन विभाग ने कहा है कि नववर्ष 2023 के दृष्टिगत राज्य में अत्याधिक संख्या में पर्यटकों के आने संभावना है.
इसलिए पर्यटकों को सुविधायें उपलब्ध कराये जाने के लिये 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक जनहित में उत्तराखंड के सभी होटल,रेस्टोरेंट,ढाबे,चाय व खान-पान की अन्य दुकानें 24 घंटे खुले रखने की अनुमति इस शर्त के साथ दी गयी है कि वह सुसंगत नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगें अपर सचिव सी रविशंकर के द्वारा इस बाबत आज आदेश जारी कर दिये गये हैं.