
देहरादून : 1-धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर
रमजानुल मुबारक के एक माह तक रोजे रखने के बाद आपसी सौहार्द औऱ प्यार मुहब्बत के पैगाम का त्यौहार ईद उल फितर की नमाज अदा करते हुए बडी धूमधाम से मनाया गया.
आज ईदगाह तेलीवाला, न्यामवाला, कुडकावाला एवं डोईवाला मदरसे में क्षेत्र के हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद की नमाज अदा की और देश की खुशहाली व तरक़्क़ी की दुआएं मांगी.
ईदगाह तेलीवाला में खिताब करते हुए जामा मस्जिद के खतीब ओ इमाम हजरत मौलाना मुफ़्ती इक़रार हुसैन ने कहा कि रमजानुल मुबारक का महीना इस्लाम मे एक बहुत ही मुकद्दस महीना होता है जिसमे मुसलमान एक माह के रोज़े व तरावी का एहतमाम करता है और अपने रब से अपने व अपने मुल्क के हक में दुआएं करता है जिसको अल्लाह कबूल फरमाता है । उन्होंने कहा कि ये पाक महीना इंसानियत का पैगाम देता है.
कुड़कावाला ईदगाह व डोईवाला मदरसे में भी ईद उल फितर की नमाज अदा की गई ।
नमाज के बाद सभी ने एकदूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई व मुबारक़बाद दी ।
इस अवसर पर मौलाना इमदाद हुसैन कादरी, डॉक्टर मंगता हुसैन, ज़ाहिद अंजुम,मुहम्मद अकरम, अब्दुल कादिर, अब्दुल रज्जाक पूर्व प्रधान, मौलाना नुरुल हसन, मुस्तफीज़ नईमी ,इकराम, मुहम्मद असलम, याक़ूब अली, दिलशाद अली, ताहिर हुसैन, हाजी अब्दुल हमीद, मुहम्मद हनीफ, इस्लामुद्दीन, मकसूद अली, हाजी अमीर हसन, फिरोज अली, मुहम्मद यूसुफ, नवाब अहमद, सलीम अहमद, ज़ाकिर हुसैन, फरहान सहजाद, सईद हसन, बशारत अली, हसीन अहमद, खुर्शीद अहमद, अय्यूब हसन, जुल्फीकार अली, मुस्तफा, जुमेखान, रईस अहमद, अनीस अहमद, तौकीर अली, समशाद अली सहित अलग अलग जगहों पर हजारों लोगों ने ईद की नमाज अदा की.
2-श्रमिक संघ सुगर मिल कर्मचारियों ने सांसद डॉ निशंक को दिया ज्ञापन
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी मिल श्रमिक संघ ने श्रीमद् भागवत कथा में आए हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत कराया.
मिल श्रमिकों ने बताया कि मिल कर्मकारों की फिटमेंट प्रक्रिया विगत कई वर्षों से लंबित पड़ी हुई है.
कुछ महत्वपूर्ण पदों पर सुरक्षा विभाग, वाहन चालक ,ऑफिस विभाग , गन्ना विकास विभाग ,इंजीनियरिंग विकास, निर्माण विकास ,इत्यादि के कुछ महत्वपूर्ण रिक्त पदों पर मिल की आवश्यकता के दृष्टिगत विगत कई वर्षों से मिल में पूर्व कार्यरत समायिक निम्न ग्रेड के कर्मचारियों से कार्य संपन्न कराया जा रहा है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
जिनका उच्च ग्रेड के पदों पर फिटमेंट कराया जाना है
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मिल कर्मचारी ही तो मिल की नींव का पत्थर है डॉ निशंक ने मिल कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है ज्ञापन देने वालों में राजेश कुमार, दीवान सिंह, विनोद, नारायण, सुमेर चंद, सुंदर सिंह, प्रदीप, राजवंशी, लल्लन प्रसाद, राजपाल, संतोष यादव,विकास आदि थे
3-भागवत कथा में आए सांसद निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के मिस्सरवाला मे पंडित उमा दत्त ममगई की स्मृति में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा मे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट शामिल हुए.
कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी महाराज ने सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को धार्मिक पुस्तक भेंट की,
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भगवान कहते हैं सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए और हमेशा सत्कर्म करने चाहिए
कथा व्यास सूर्यकांत बलूनी ने बताया कि किसी भी स्थान पर बिना निमंत्रण जाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि जहां आप जा रहे हैं आपका, अपने इष्ट, अपने गुरु का अपमान हो यदि ऐसा होने की आशंका हो तो उस स्थान पर नहीं जाना चाहिए, चाहे वह स्थान अपने जन्मदाता पिता का ही घर क्यों ना हो
कथा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, उषा कोठारी ,संपूर्णानंद थपलियाल, नरेंद्र नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, मंगल रौथान, रविंद्र बेलवाल, भारत गुप्ता, आदेश पवार, पंकज बहुगुणा, बॉबी शर्मा आशीष ममगई अशोक ममगई ,आशा कोठारी आदि श्रद्धालू उपस्थित रहे
4-किसान एकता मंच ने किया सम्मान
राज्य किसान एकता मंच के अध्यक्ष सरदार सुरेंद्र सिंह राणा मंच के महासचिव दरपान बोरा, सचिव जरनैल सिंह ,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह पांचाल, संरक्षक उदय पाल , कमल अरोड़ा,तरसेम सिंह, विक्रम सिंह एवं किसान एकता मंच के सभी सदस्य द्वारा विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि के तौर पर दिनेश प्रताप सिंह अधिशासी निदेशक सुगर मिल, सरदार गुरदीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीके प्रधान ,सरदार तजेंद्र सिंह, सूबेदार सुरेश पुंडीर,सरदार बलवीर सिंह के द्वारा सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित पत्र से सम्मान किया गया.
जिसमे योग के क्षेत्र में अमित बिष्ट को, रणजोध को कोरोना काल में गरीबों की सहायता करने पर. हरविंदर सिंह को गरीब बच्चों को स्वरोजगार एवं कंप्यूटर की शिक्षा देने के लिए ,रफल लोधी को किसानी क्षेत्र में इसी तरह कई सामाजिक कार्यकर्ताओं को किसान एकता मंच द्वारा सम्मान दिया गया.
रफल लोधी द्वारा किसान एकता मंच को ₹21000 की धनराशि प्रदान की गयी.