
डोईवाला का पहला “डिजिटल न्यूज़ बुलेटिन”
with Rajniish Pratap Singh
(1) कर्नाटक की जीत पर ख़ुशी से झूम उठे कांग्रेसी
- डोईवाला चौक पर मनायी चुनावी विजयी की ख़ुशी
- भारत जोड़ो यात्रा को बताया सफलता का राज
डोईवाला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का डोईवाला चौक पर पटाखे फोड़ कर व मिठाई बांटकर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत कांग्रेस कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत का नतीजा है । भाजपा नेताओं द्वारा चुनावों में ध्रुवीकरण की कोशिश की गई मगर प्रदेश की जनता ने उनको करारा जवाब दिया है ।
कर्नाटक की जीत का श्रेय भारत जोड़ो यात्रा को भी जाता है ।
इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्य्क्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के लाखों लोगों से मुलाकात की व उनकी पीड़ा को समझा । यात्रा 21 दिन कर्नाटक में रही ।
जिन क्षेत्रों से होकर यात्रा गुजरी थी उन क्षेत्रों में कांग्रेस ने बम्पर जीत दर्ज की
- जोश और उत्साह से डोईवाला चौक पर उमड़े कांग्रेसी
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला गन्ना समिति अध्य्क्ष मनोज नौटियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल रज़्ज़ाक,परवादून महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशुल त्यागी,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव कमलजीत कौर,डोईवाला महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष रश्मि देवराड़ी,
सभासद गौरव मल्होत्रा,कमल अरोड़ा,बलविंदर सिंह,कांग्रेस एससी विभाग जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार,कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह मोंटी,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,एसपी बहुगुणा,डोईवाला किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्य्क्ष उमेद बोरा,राहुल सैनी,किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदरजीत सिंह,भारत भूषण कौशल,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत सिंह,कादिर,बाबूलाल,सुनींल बरमन,पन्ना लाल गोयल,एसपी बहुगुणा,एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली,अनुज कन्नौजिया,महेश लोधी,शुभम काम्बोज,साकिर हुसैन,राहुल मनवाल,विमल गोला,नवीन रावत,विनय मुरली,आशिक़ अली,सूरज भट्ट आदि मौजूद रहे
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
(2) सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि
आज सुबह उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियो एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा शहीद राजेश नेगी तिराह भानियावाला पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकरी और पूर्व राज्य मंत्री सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
,इस अवसर पर पूर्व प्रधान भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में सुशीला बलूनी जी का विशेष योगदान रहा
गन्ना किसान समिति के अध्यक्ष मनोज नोटियाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान सुशीला बलूनी ने लगातार कई दिनों तक भूख हड़ताल कर तत्कालीन सपा सरकार को हिलाने का काम किया
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में आंदोलनकारी चंडीप्रसाद थपलियाल,आरती लखेड़ा,कृष्णा तड़ियाल,मनमोहन नौटियाल,रविंद्र सोलंकी,ईश्वर रौथान,अशोक रावत,पुरुषोत्तम डोभाल,बेताल सिंह नेगी,कुंवर सिंह सजवान,देशराज ठाकुर,सतवीर मखलोगा,मनीष यादव,नागेंद्र चौहान,राजवीर सजवान,ललिता प्रसाद चमोली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे
(3) सेल्फी विद मम्मी
- भारतीय संस्कार और परंपरा भी
आज डोईवाला के अहिल्याबाई होल्कर मार्ग पर स्थित रेडियंट पब्लिक स्कूल में मदर्स डे के उपलक्ष्य में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया
इस अवसर पर एक सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने अपनी-अपनी मम्मी के साथ जमकर सेल्फी का आनंद लिया
इसके साथ ही स्कूल की 12वी की टॉपर छात्रा प्रेरणा को और 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को और अभिभावक गण को सम्मानित किया
जिसमें भारतीय संस्कृति के अनुसार छात्रों को अपने माता-पिता के चरण-स्पर्श करने और जीवन में उनके महत्व के बारे में बताया गया
इस मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये
- इन होनहार को दी बधाई
रेडियंट पब्लिक स्कूल डोईवाला की विज्ञान वर्ग की छात्रा कुमारी प्रेरणा(90%) को विद्यालय की ओर से शुभकामनायें प्रेषित की गई
इसके साथ-साथ अंजलि अधिकारी(90%) हुमा परवीन (89%) कशिश (85%)सिमरन कौर( 94%)निकिता राजपूत(90%) पूजा(83%) आयुषी नेगी(81%) अंशिका राणा (81%)को भी उनके प्रयास पर अच्छे प्रयास पर बधाई दी गई
इस अवसर पर स्कूल के एमडी रामेश्वर प्रसाद लोधी,प्रिंसिपल अजय गुप्ता,मनीष नैथानी, नगीना रानी,भारत गुप्ता,अमित कुमार, कौशांबी बहुगुणा,शोभा रावत, पूजा भारती, विकास कुमार, रमन लोधी, संदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अभिभावक उपस्थित रहे
(4) युवा मोर्चा कार्यकारिणी का विस्तार
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनिंदर सिंह ने माजरी मंडल कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की
उपाध्यक्ष — आशीष नेगी,लखबीर सिंह, हर्ष पासवान,
महामंत्री —-सौरभ पाल, जय जोशी,
मंत्री —बलजीत सिंह, राकेश रतूड़ी, मनीष कुमार,
कोषाध्यक्ष —अजय पाल,
कार्यालय प्रभारी विजय कैंतुरा, मीडिया प्रभारी सागर वर्मा ,सोशल मीडिया प्रभारी निशांत सिंह, आईटी प्रभारी सतविंदर सिंह को जिम्मेदारी दी गई है
(5) श्री दुर्गा महिला मंडल ने तय किये कार्यक्रम
श्री दुर्गा महिला मंडल गार्डन कॉलोनी की मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई
मंडल अध्यक्ष पुष्पा देवी ने कहा कि महिला मंडल सभी सामाजिक कार्यों में अग्रसर रहेगी
जिसमें पूर्व सैनिकों का सम्मान,स्कूलों में जाकर छात्राओं को सिलाई कढ़ाई, ब्यूटीशियन जैसे कार्य को सिखाएंगे और साथ ही साथ महिलाओं को संगठित करने का कार्य करेंगे
,मंडल महामंत्री रजनी देवी ने कहा कि महिलाओं को जागरूक होना और सामाजिक कुरीतियोंके खिलाफ संगठन बनाकर लोहा लेना होगा
बैठक में संरक्षक शशिकिरण सोशल मीडिया प्रभारी प्रमिला देवी,मंत्री सीमा देवी, मधु मिश्रा,रीता देवी, दुलारी देवी, दीपा पाल, प्राची बंसल आदि महिलाएं मौजूद रही