DehradunPoliticsUttarakhand

डोईवाला विधायक पहुंचे कत्रिम झील के निरीक्षण पर

आज डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने बन रही कत्रिम झील का निरीक्षण किया.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने सूर्यधार झील से 2 किलोमीटर आगे सैबुवाला गांव के समीप नदी में अत्यधिक मलबा आ जाने से बन रही झील का निरीक्षण किया.

क्या कहा विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने

 विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने वहां के स्थानीय निवासियों को यह आश्वासन दिया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन के जरूरी इंतजाम कर दिए गए हैं.

उन्हें घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.
बरसात के दौरान सतर्कता बरतें, यदि बरसात के दौरान पानी तेजी से आता है तो सावधानी बरतें घबराए नहीं उत्तराखंड सरकार और आपका स्थानीय विधायक आपकी सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है.

निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी एवं सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

भविष्य में कोई जान-माल की हानि ना हो उसके निराकरण के लिए तुरंत आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मौके पर विधानसभा संयोजक दीवान सिंह रावत, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत अतुल पुंडीर, अनिल कठेत, उर्मिला मनवाल, बलवंत रावत, सुभाष रावत, महिपाल कृषाली,  घनश्याम सिंह रावत ,सर्वेश रावत आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!