DehradunUttarakhand

डोईवाला कोर्ट के जज का हुआ स्थानांतरण

Doiwala court judge transferred

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा एक आदेश जारी करते हुए प्रदेश में बड़े स्तर पर जजों के तबादले किये गए हैं

इसी क्रम में डोईवाला कोर्ट में नियुक्त जज का भी स्थानांतरण हो गया है

उनके स्थान पर नए जज अपना कार्यभार संभालेंगें

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज 23 अप्रैल 2024 को नैनीताल हाईकोर्ट,उत्तराखंड के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है

इस नोटिफिकेशन के माध्यम से उत्तराखंड के 175 जजों का तबादला और नयी नियुक्ति प्रदान की गयी है

सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ),डोईवाला मिनाक्षी दूबे का स्थानांतरण सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ),रामनगर जनपद नैनीताल के लिए हुआ है

वह वहां पर नियुक्त जज कुलदीप नारायण का स्थान लेंगी

उनके स्थान पर डोईवाला में सिविल जज ( जूनियर डिवीज़न ) का पदभार विशाल वशिष्ट लेंगें

बीते रोज 23 अप्रैल 2024 को जारी स्थानांतरण के नोटिफिकेशन के अनुसार सभी जज 15 मई 2024 तक नयी नियुक्ति पर कार्यभार संभालेंगें

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!