Dehradun

“खस्ताहाल सड़क निर्माण” और “दिव्यांग कैंप” को लेकर डोईवाला सभासद ने CDO को सौंपा ज्ञापन

Doiwala councilor submitted a memorandum to CDO regarding "poor road construction" and "disabled camp"

देहरादून,19 अगस्त 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आज आयोजित “जनता दरबार” में क्षेत्र की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुंचाया गया है.

आज आयोजित जनता दरबार में देहरादून के Chief Development Officer मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और उपजिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

वार्ड 11 की समस्याओं को उठाया

नगर पालिका के वार्ड 11 केशवपुरी राजीव नगर की जर्जर सड़कों को ठीक करने की मांग अब जोर पकड़ रही है.

वार्ड नंबर 11 के सभासद अमित कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह को एक ज्ञापन सौंपा.

सभासद अमित कुमार ने बताया कि केशवपुरी राजीव नगर की मुख्य सड़क पिछले 8-9 साल से बहुत बुरी हालत में है.

सड़क का न तो हॉट मिक्स जीर्णोद्धार हुआ है और न ही चौड़ीकरण.

चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है

उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) से जल्द से जल्द सड़क बनवाने की गुहार लगाई है

दिव्यांग कैंप की मांग

सड़क के अलावा, सभासद ने एक और अहम मुद्दा उठाया.

उन्होंने राजीव नगर प्राथमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए कैंप लगाने की गुजारिश की.

उनका कहना है कि इस कैंप से बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र आसानी से बन जाएंगे.

इन प्रमाण पत्रों के बन जाने के बाद, इन बच्चों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा.

सभासद अमित कुमार को उम्मीद है कि सीडीओ अभिनव शाह इस मामले को गंभीरता से लेंगे और जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे, ताकि क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!