DehradunHaridwarHealthUttarakhand

उत्तराखंड में बॉर्डर पर कोरोना जांच हुयी बंद

कोरोना संक्रमण के घटते केस को देखते हुये देहरादून जिला प्रशासन ने बॉर्डर पर कोरोना की जांच को बंद कर दिया है अब बॉर्डर पर केवल थर्मल स्कैनिंग ही होगी.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : देहरादून जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही सीमा पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच बंद कर दी है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित कोविड गाइडलाइन का पालन किये जाने को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

क्या कहा देहरादून जिलाधिकारी ने

जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोविड केस कम होने के चलते बॉर्डर पर RTPCR आरटीपीसीआर बंद कर दिया है.

 सोशल डिस्टेसिंग, मास्क सहित गाइडलाइन का पालन किये जाने पर अधिक जोर दिया जा रहा है. बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की सिर्फ थर्मल स्कैनिंग होगी.

देहरादून जिलाअधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का कहना है कि कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के लिए शहर भर में अभियान चलाया जा रहा है.

बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों का थर्मल स्कैनिंग की जा रही है.जिला प्रशासन का आदेश आने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और आशारोड़ी चेक पोस्ट सहित सभी चेक पोस्टों पर कोरोना जांच बंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!