DehradunUttarakhand

डीएम और एसएसपी पहुंचे रानीपोखरी,वैकल्पिक मार्ग का किया संयुक्त निरीक्षण

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107-रजनीश सैनी

देहरादून : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने आज रानीपोखरी पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग व्यवस्था का मौका मुआयना किया।

उन्होंने जनसुविधा को देखते हुये कार्य प्रगति का हाल जाना।

जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी द्वारा आज संयुक्त रूप से जनपद के रानीपोखरी में ऋषिकेश- देहरादून मार्ग पर क्षतिग्रस्त पुल के समीप बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोनिवि के अधिकारियों को ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर बनाए जा रहे वैकल्पिक मार्ग को गुणवत्ता के साथ बनाने जाने के निर्देश दिये।

बारिश को देखते हुये मार्ग के दोनों ओर पुलिस और होमगार्ड तैनात रखने के निर्देश रानीपोखरी थाना प्रभारी को दिए।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रहे गुरु कृपा कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार सरदार रणजोध सिंह को कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण करने तथा मार्ग को भारी वाहनों के आवागमन के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों को बनाए जा रहे हैं वैकल्पिक मार्ग की लगातार मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने हेतु रखी गयी निर्माण सामग्री की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की नियमित ड्यूटी लगाये जाने के भी निर्देश दिए।

दोनों अधिकारियों के मौके से जाने के कुछ देर बाद ही देहरादून में बारिश के चलते एक बार फिर जाखन नदी में पानी का जलस्तर बढ़ गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!