आरडी खाते खोलने में दिक्कतें, कार्ड की किल्लत से करोड़ों के नुकसान का आरोप
Difficulties in opening RD accounts; female agents upset over not receiving cards

देहरादून,21 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीते रोज राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संगठन के तत्वावधान में ऋषिकेश के गंगानगर में एक बैठक का आयोजन किया गया.
जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष के के सचदेवा व संचालन महामंत्री अजय गुप्ता ने किया.
कार्ड की किल्लत से करोड़ों का नुकसान
बैठक में महिला अभिकर्ताओं ने अपनी व्यथा साझा करते हुए बताया कि पिछले तीन महीनों से उन्हें नए आरडी (Recurring Deposit) खाते खोलने के लिए जरूरी कार्ड नहीं मिल रहे हैं.
राष्ट्रीय बचत संगठन देहरादून की इस अनदेखी के कारण वे दो महीने से नए खाते नहीं खोल पा रही हैं.
एक अभिकर्ता ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, “जब भी हम देहरादून जाते हैं, वे एक ही बात कहते हैं कि कार्ड छप रहे हैं
यह सुनते-सुनते हम थक गए हैं”
कहा कि इस देरी की वजह से देश को वित्तीय मोर्चे पर करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है,
यह सब तब से शुरू हुआ है जब देहरादून में राष्ट्रीय बचत संगठन का कार्यालय सर्वे चौक से बंद हो गया है.
अब आर-पार की लड़ाई
संगठन ने इस गंभीर समस्या पर तुरंत कार्रवाई का फैसला किया है.
तय हुआ है कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही देहरादून में राष्ट्रीय बचत संगठन के अधिकारियों से मिलेगा.
वे अधिकारियों से मांग करेंगे कि कार्ड जल्द से जल्द उपलब्ध कराए जाएं और भविष्य में ऋषिकेश के डाकघर में ही कार्ड वितरण की व्यवस्था की जाए.
इससे महिला अभिकर्ताओं को बार-बार देहरादून के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उनका समय और पैसा बचेगा.
इसके साथ ही, संगठन ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे अक्टूबर में आंदोलन शुरू कर देंगे.
क्योंकि लाखों रुपए के नए खाते बिना कार्ड के खुल नहीं पा रहे हैं