CrimeDehradun

डोईवाला की 3 बड़ी चोरियों को लेकर पुलिस के भरसक प्रयास के बावजूद चोर गिरफ्त से बाहर

Despite the best efforts of the police in the 3 major thefts of Doiwala, the thieves are still out of reach

 

देहरादून, 12 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरियों को लेकर आम जनता और पीड़ितों में बेचैनी बढ़ती जा रही है.

दरअसल अभी तक इन वारदातों के चोर पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे हैं.

पुलिस टीम कर रही भरसक कोशिश

हालांकि डोईवाला पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए पुलिस टीम गठित कर ली थी

जिसके द्वारा पूरी तत्परता से जांच भी की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार पुलिस के हाथ इन मामलों से जुड़े कुछ अहम सुराग लगे हैं.

लेकिन अब भी चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

डोईवाला की 3 बड़ी चोरियों का मामला

डोईवाला के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष स्वर्गीय मनदीप बजाज का घर पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक स्थित है.

जहां उनकी पत्नी नीलम बजाज अपने तीन बच्चों के साथ रहती है.

बीती 28 अगस्त 2025 की सुबह उनके घर की अलमारी तोड़कर घर से सोने के जेवर चोरी कर लिये गये.

जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख से ऊपर की मानी जा रही.

इसी प्रकार डोईवाला के हंसुवाला स्थित सरदार असप्रीत सिंह के घर से भी सोने के जेवर चोरी हो गये हैं.

इनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख बतायी जा रही है.

चोरी का तीसरा बड़ा मामला डोईवाला के वार्ड संख्या 18 के श्री रामधाम का है.

यहां होशियार सिंह चौहान के घर से ताला और अलमारी तोड़कर लगभग 12 लाख की गोल्ड की ज्वेलरी चोरी हो गयी है.

इस प्रकार इन तीनो बड़ी चोरियों का मामला 40 लाख से ऊपर का बनता है.

कांग्रेस ने की खुलासे की मांग

परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने डोईवाला में लगातार बड़ी चोरियों के मामलों पर चिंता व्यक्त की है.

श्री उनियाल ने कहा कि इन मामलों का जल्द खुलासा पुलिस के द्वारा किया जाना चाहिए.

जिससे आम आदमी का पुलिस-प्रशासन पर भरोसा बना रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!