DehradunUttarakhand

डोईवाला में अजीब दुर्गंध और कैंसर की समस्या पर एसडीएम से की कार्रवाई की मांग

Demand for action from SDM on strange smell and cancer problem in Doiwala

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला का एक प्रतिनिधि मण्डल डोईवाला तहसील मुख्यालय पर उप जिलाधिकारी से मिला।

प्रतिनिधि मण्डल ने एसडीएम से डोईवाला गन्ना मिल से आ रही अजीब दुर्गंध का मामला उठाया

कहा कि इस दुर्गन्ध से क्षेत्र की जनता परेशान है

इस समस्या को रखते हुए कहा की गत कई दिनों से मिल के आसपास के क्षेत्र मे एक अजीब सी दुर्गन्ध आ रही है जिस कारण क्षेत्र के रहने वालों को काफ़ी परेशानी हो रही है।

इस दुर्गन्ध से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानी से निजात मिल सके ।

प्रतिनिधि मंडल नें सुसवा नदी मे बह रहे जहरीले पानी तथा गंदगी के कारण आसपास के सभी इलाकों मे कैंसर जैसी भयंकर बीमारी के फैलने जैसी समस्याओ के निराकरण पर भी उप जिलाधिकारी का ध्यान आकर्षित कराया

ताकि सुसवा नदी मे बहने वाले विषाक्त एवं जहरीले पानी को रोकनें व उसके उपाय पर शीघ्र कार्यवाही की जा सके।

जिससे लोगों के जीवन से कोई खिलवाड़ न हो सके।

प्रतिनिधि मंडल मे किसान सभा डोईवाला मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, सचिव याक़ूब अली, कृषक फैडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा एवं किसान सभा मंडल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!