Dehradun

बसंती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से सेवा इंटरनेशनल ने डोईवाला में बांटी निरामय: किट

कोरोना काल के चलते निरामय: मिशन के तहत सेवा इंटरनेशनल ने बसंती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से तेलीवाला गांव और कुड़कावाला गांव में 50 निरामय: किट का वितरण किया गया.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज़ से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : बसंती देवी वेलफेयर फाउंडेशन के वॉलिंटियर मेहताब आलम ने गांव वालो को किट में मौजूद पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मोमीटर, पीपीई किट, सैनिटाइजर,ग्लवस और मास्क इत्यादि के प्रयोग बताए और साथ में यह भी बताया कि किस तरह से कोरोना काल में यह किट लोगों के काम आ सकती है।

मेहताब आलम ने गांव वासियो को कोरोना से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियां भी याद दिलाई उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग जीतने में निरामय: किट मददगार साबित होगी

क्योकि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के सामान्य लक्षण दिखायी देते है तो जिनके पास निरामय: किट का सामान होगा उससे वो अपना सामान्य चेकअप खुद कर पाएगे जैसे किट में मौजूद थर्मोमीटर से टेम्परेचर को नाप सकेंगे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!