
Dehradun Fake Cosmetic Products
देहरादून की नगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
इन विक्रेताओं पर आरोप है कि वो नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को असली बताकर बेच रहे थे.
> आरोप है दूकानदार नकली प्रोडक्ट बेच रहे
> देहरादून के मच्छी बाजार का है यह मामला
> दिल्ली के व्यक्ति ने की पुलिस में शिकायत
> राजेश दुआ और इलियाज के खिलाफ केस
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
Dehradun Fake Cosmetic Products
देहरादून : नकली कॉस्मेटिक बेचने के आरोप में शिकायत प्राप्त होने पर देहरादून पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
किसने की शिकायत
नई दिल्ली के लाजपत नगर में रहने वाले प्रभात कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है.
शिकायत में कहा गया है कि देहरादून के मच्छी बाजार में दुकानदारों के द्वारा नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को असली बताकर बेचा जा रहा है.
प्रभात कुमार गुप्ता द्वारा दी गई शिकायत पर देहरादून नगर कोतवाली ने कार्रवाई की है.
किन दुकानदारों के खिलाफ हुई कार्रवाई
देहरादून के मच्छी बाजार स्थित चारु कॉस्मेटिक नाम से दुकान में कथित तौर पर नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचे जा रहे थे.
प्रभात कुमार गुप्ता की शिकायत पर “चारु कॉस्मेटिक” के मालिक राजेश दुआ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.
इसके अलावा देहरादून की ही मच्छी बाजार में स्थित “मेरठ कैंची रिपेयर” नाम की दुकान के मालिक के खिलाफ भी पुलिस ने केस दर्ज किया है.
प्रभात कुमार की शिकायत पर इस दुकान के मालिक इलियास अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
किस धारा में हुआ केस
देहरादून की नगर कोतवाली में पुलिस ने नकली कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बेचे जाने के आरोप में 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
देहरादून नगर कोतवाली की सब इंस्पेक्टर हिमानी चौधरी मामले की जाँच कर रही है.
Dehradun Fake Cosmetic Products